जरुरी जानकारी | फ्लाईबिस एविएशन के आईपीओ के लिए 210-225 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय

नयी दिल्ली, 31 जुलाई चार्टर सेवाएं देने वाली कंपनी फ्लाईबिस एविएशन ने अपने 102.5 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 210-225 प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि यह निर्गम एक अगस्त से पांच अगस्त तक खुला रहेगा और इसके शेयर 'एनएसई ईमर्ज' मंच पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।

आईपीओ के जरिये कंपनी 45.57 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। जुटाई गई राशि का उपयोग छह पुराने विमानों के अधिग्रहण के अलावा कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

फ्लाईबिस एविएशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कैप्टन दीपक परसुरामन ने कहा कि यह निर्गम बेड़े के विस्तार और नेटवर्क को बढ़ाने में मदद करेगा।

वर्ष 2020 में स्थापित यह कंपनी निजी एयर चार्टर सेवाएं देती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)