वंदे भारत ट्रेन के मवेशियों से टकराने के बाद आरपीएफ ने ग्राम सरपंचों को नोटिस जारी करना शुरू किया
Vande Bharat Train Accident (photo: twitter)

मुंबई, 4 नवंबर : गुजरात में वंदे भारत ट्रेन के मवेशियों से टकराने के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने महाराष्ट्र के पालघर में रेल मार्ग से लगे गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी करना शुरू किया है, जिसमें उनसे पटरी के पास आवारा पशुओं को नहीं जाने देने को कहा गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि किसी मवेशी का मालिक लापरवाही बरतता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गुजरात और महाराष्ट्र की राजधानियों के बीच सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरूआत की थी. इसकी शुरूआत के बाद से गुजरात में ऐसी तीन घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें ट्रेन मवेशियों से टकराई है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | महाराष्ट्र: शिंदे खेमे के विधायक ने मंत्रालय प्रवेश पंजी पर हस्ताक्षर नहीं करने के आरोप का खंडन किया

पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने पीटीआई- को बताया कि नोटिस आरपीएफ के मुंबई डिवीजन द्वारा ग्राम सरपंचों को जारी किये जा रहे हैं, जिनमें अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपने मवेशियों को पटरी के आसपास नहीं जाने देने की अपील की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके.