देश की खबरें | दिल्ली के तुगलकाबाद में बोरे में मिली सड़ी हुई लाश
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, छह अगस्त दक्षिण पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद किला के जंगल में बृहस्पतिवार को बोरे में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी हुई लाश मिली।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Beirut Blast: बेरुत में हुए भीषण धमाके में नहीं गई किसी भी भारतीय की जान, विदेश मंत्रालय.

शव पर चोट का कोई स्पष्ट निशान नहीं मिला लेकिन पुलिस को शक है कि 30-32 वर्ष के व्यक्ति की हत्या करने के बाद लाश जंगल में फेंक दी गई।

पुलिस के अनुसार अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े | Coronavirus: राजधानी दिल्ली में आज COVID19 के 1,299 नए मामले आए सामने, 15 की मौत, 1,008 मरीज हुए रिकवर.

उन्होंने कहा कि मृतक के दाहिने हाथ पर एक टैटू बना हुआ है लेकिन लाश सड़ जाने के कारण वह स्पष्ट नहीं है।

मृतक के दाहिने हाथ में चांदी की एक अंगूठी है जिसमें काला रत्न जड़ा है और बाएं हाथ में तांबे की अंगूठी है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि भारतीय दंड संहिता के धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)