
केप टाउन: भारत (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूलैंड्स (Newlands Stadium) की उछाल भरी पिच पर अब तक के सबसे छोटे टेस्ट मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद आईसीसी (ICC) मैच रैफरी से भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर की पिचों की रेटिंग पर अधिक ‘तटस्थ’ रुख अपनाने का आग्रह किया.
भारत ने केवल 106.2 ओवर तक चले मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया और 92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जब ऑस्ट्रेलिया ने 1932 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका को हराया था और यह मैच 109 ओवर से कुछ अधिक समय चला था. ICC ODI Cricketer Of The Year 2023: आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए नामित हुए टीम इंडिया के ये तीन धुरंधर, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारतीय कप्तान के दाहिने बाजू पर एक बाउंसर लगने के बाद सूजन आ गई थी और उन्होंने कहा कि वह विदेशों में तीखी पिच के पक्ष में हैं लेकिन केवल तभी जब पहले की दिन के पहले घंटे में पिच से टर्न मिलने पर लोग पाखंडी रवैया नहीं अपनाएं.
�9A+%E0%A4%B0%E0%A5%88%E0%A4%AB%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE%2C+%E0%A4%95%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82+%E0%A4%AF%E0%A4%B9+%E0%A4%AC%E0%A5%9C%E0%A5%80+%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A4 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Frohit-targets-icc-match-referees-for-double-standards-while-evaluating-pitchesr-2034616.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">