देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुठभेड़ के बाद लुटेरा गिरफ्तार

नोएडा, 21 मई उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी तमंचा, कारतूस, लूटे हुए दो मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) यमुना प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि बीती रात सेक्टर-14 के पास चेकिंग के दौरान बाइक से वहां से गुजर रहे एक युवक को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया गया।

उन्होंने बताया कि युवक रुकने के बजाय भागा और पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया लेकिन युवक ने पुलिस पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में न्यू अशोक नगर के रहने वाले सोनू उर्फ सट्टा (25) के पैर में गोली लगी तथा उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पूछताछ में उसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूट व चोरी की दर्जनों वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूल की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)