Abhishek Nair On Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने कहा, रिंकू सिंह की कहानी कड़ी मेहनत और दृढ़ता की है
Rinku Singh (Photo Credit: BCCI)

मुंबई, 22 अगस्त रिंकू सिंह के ‘कम आत्मविश्वास’ वाले एक ‘शर्मीले’ युवा लड़के से भारत के लिए प्रतिभावान खिलाड़ी बनने के सफर पर करीबी नजर रखने वाले अभिषेक नायर ने इस बल्लेबाजी की कहानी को कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रतिबिंब बताया है. पच्चीस वर्षीय रिंकू तब राष्ट्रीय स्तर में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो गए जब उन्होंने इस साल आईपीएल में अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस पर चौंकाने वाली जीत दिलाई. यह भी पढ़ें: 'आईपीएल 2023 में उन पांच छक्कों ने बदल दिया मेरा जीवन', दूसरे टी20 के बाद रिंकू सिंह का खुलासा

रविवार को उन्होंने भारत के लिए पहली बार बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों में 38 रन बनाकर दिखाया कि वह इस सफलता को उच्चतम स्तर पर दोहरा सकते हैं. नाइट राइडर्स के सहायक कोच नायर ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैंने रिंकू को एक व्यक्ति के रूप में प्रगति करते देखा है। पहली बार मैंने उन्हें केकेआर की टीम में देखा था और जब वह मुंबई आया तो मैंने उसके साथ समय बिताया था। वह बहुत शर्मीला था और उसका आत्मविश्वास काफी कम था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर रिंकू सिंह एक जबरदस्त कहानी रही है - फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी- लेकिन बहुत कड़ी मेहनत और दृढ़ता के साथ.’’

नायर ने कहा, ‘‘लेकिन एक बात जो रिंकू के लिए खास रही है वह यह है कि उसमें हमेशा कड़ी मेहनत करने, सुनने और सीखने की क्षमता रही है। वह हमेशा सीखने के लिए भूखा रहा है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)