देश की खबरें | आरजी कर दुष्कर्म-हत्या मामला : निचली अदालत में दो प्रत्यक्षदर्शियों ने दी गवाही

कोलकाता, 12 नवंबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आर.जी. कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में नौ अगस्त को एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले की सुनवाई कर रही अधीनस्थ अदालत में मंगलवार को दो गवाहों ने गवाही दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मामले की सुनवाई सोमवार को बंद कमरे में शुरू हुई और यह दैनिक आधार पर होगी।

सूत्रों ने बताया कि दो गवाहों से पूछताछ के बाद मामले में कुल गवाहों की संख्या चार हो गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी संजय रॉय को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में पेश किया गया।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को अदालत में दो और गवाहों के बयान दर्ज किये जाएंगे।

ड्यूटी पर तैनात स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को सरकारी अस्पताल के सेमिनार कक्ष में मिला था। इस घटना के बाद पूरे राज्य में चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)