जरुरी जानकारी | निर्यातक बाजार हिस्सेदारी बनाये रखने के लिए कीमतें संशोधित करेंः गोयल

नयी दिल्ली, सात नवंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यह सुझाव दिया कि निर्यातक अल्पावधि की चुनौतियों से निपटने और बाजार हिस्सेदारी को बरकरार रखने के लिए कीमतों को अस्थायी रूप से संशोधित करें।

मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, गोयल ने उद्योग जगत से अपने निर्यात बाजारों पर पकड़ बनाए रखने के लिए पहल करने को कहा है। गोयल ने कहा कि निर्यातकों को अल्पकालिक चुनौतियों से निपटने के लिए अपने कीमत ढांचे में अस्थायी बदलाव करते हुए अपना बाजार बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए।

इसके साथ ही गोयल ने अरंडी जैसे अनूठे उत्पादों की निर्यात संभावनाएं टटोलने का भी आह्वान किया है। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों से इन उत्पादों के प्रोत्साहन में मदद देने को भी कहा है।

गोयल ने निर्यात प्रोत्साहन परिषदों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में शिरकत करते हुए यह बात कही। पिछले कुछ महीनों में देश की निर्यात गतिविधियों में नरमी आने के बीच यह बैठक आयोजित हुई है।

देश का निर्यात सितंबर में 4.82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 35.45 अरब डॉलर हो गया। लेकिन इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 25.71 अरब डॉलर हो गया।

गोयल ने निर्यातकों से कहा कि उन्हें वैश्विक बाजार में हो रहे बदलावों का उपयोग अपने लाभ के लिए करने पर ध्यान देना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)