जरुरी जानकारी | इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर में 185 प्रतिशत बढ़ी

मुंबई, नौ नवंबर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर करीब 185 प्रतिशत बढ़कर 1,11,971 इकाई रही। इसमें यात्री वाहनों की बिक्री शामिल है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (फाडा) ने बुधवार को कहा कि पिछले साल अक्टूबर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 39,329 इकाई रही थी।

कुल इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने में 178 प्रतिशत उछलकर 3,745 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 1,346 इकाई थी।

फाडा के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 125.64 प्रतिशत बढ़कर 274 इकाई रही।

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 269.06 प्रतिशत बढ़कर 73,169 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 19,826 इकाई थी।

आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 92.87 प्रतिशत बढ़कर 34,793 इकाई रही जो एक साल पहले अक्टूबर, 2021 में 18,040 इकाई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)