श्रीनगर, 17 सितंबर जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि रजौरी के तीन युवकों के परिवार के सदस्यों से लिए गए डीएनए नमूने के परिणाम कुछ दिनों में आ जाएंगे। इन तीन युवकों की शोपियां में कथित तौर पर फर्जी मुठभेड़ में मौत हो गयी थी ।
सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सेना की आरंभिक जांच प्रक्रिया पूरी होने को है और वे जांच के नतीजे के आधार पर कदम उठाएंगे। मुझे लगता है कि कुछ दिनों की बात है, डीएनए नमूनों के परिणाम आ जाएंगे।’’
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में लोन न भरने पर ट्रक मालिक को किया आग के हवाले, एक आरोपी गिरफ्तार.
वह डीएनए जांच के परिणाम में देरी को लेकर एक संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे ।
जम्मू के रजौरी जिले में 14 अगस्त को तीन युवकों के परिवारों के डीएनए नमूने लिए गए थे ।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल में कहा था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि परिवार के साथ अन्याय नहीं हो ।
सेना ने 18 जुलाई को दावा किया था कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में तीन आतंकियों को मार गिराया गया । हालांकि इस बारे में विस्तार से नहीं बताया गया था।
मामला तब विवादास्पद हो गया जब तीनों परिवारों ने रजौरी में युवकों के शोपियां के आमसिफोरा क्षेत्र से 17 जुलाई से लापता होने की शिकायत दी ।
बहरहाल, उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में आतंकियों के मददगार एक व्यक्ति की मौत के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मामले में मजिस्ट्रेटी जांच की जाएगी।
इरफान अहमद डार (24) की मंगलवार को कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत के बाद उत्तरी कश्मीर के सोपोर में विरोध प्रदर्शन हुआ था। पुलिस ने कहा था कि डार हिरासत से भाग गया था और बाद में उसका शव मिला। हालांकि परिवारवालों ने दावा किया कि उसकी ‘‘हिरासत में हत्या’’ हुई ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)