भारत, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका के शोधकर्ता कोविड, टीबी के महमारी प्रभाव का करेंगे अध्ययन
भारत, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका के शोधकर्ताओं का दल इन देशों में कोविड-19 और क्षय रोग के महामारी प्रभाव का अध्ययन करेंगे. यह जानकारी बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने दी.
नई दिल्ली: भारत, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका के शोधकर्ताओं का दल इन देशों में कोविड-19 और क्षय रोग (TB) के महामारी प्रभाव का अध्ययन करेंगे. यह जानकारी बुधवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने दी. विभाग ने एक बयान में कहा कि इसके तहत इन देशों की संयुक्त शोध टीम कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) का क्षय रोग (टीबी) के संक्रमण पर महामारीय लक्षणों के प्रभाव का पता लगाएगी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने एक बयान में कहा, ‘‘वे इन दोनों प्रक्रियाओं में साझा प्रणाली का पता लगाएंगे.’’
इसने कहा कि ब्राजील, रूस, भारत और दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 के मामलों में वर्तमान में दूसरे से पांचवें पायदान के बीच हैं. ये उन 24 देशों में शामिल हैं जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सबसे ज्यादा क्षय रोग से प्रभावित देशों में मानता है. यह भी पढ़ें: US की दो दशकों की लड़ाई साबित हुई फिसड्डी, आखिर में तालिबान को ही मिला फायदा, जानें क्यों है ये अमेरिका की एक बड़ी हार
इसने कहा कि इसलिए शोध चारों ब्रिक्स देशों में किया जाएगा जहां कोविड-19 और क्षय रोग के सबसे अधिक मामले हैं. गणितीय मॉडल का प्रयोग कर कोविड-19 महामारी और इससे जुड़े उपायों का अन्य बीमारियों एवं क्षय रोग से जुड़ी मौत का आकलन किया जाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)