नयी दिल्ली, 26 जनवरी : दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस पर मोटरसाइकिलों पर सवार 265 महिलाओं ने ‘नारी शक्ति’ को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न करतब दिखाए. कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान एकता और समावेशिता का संदेश पढ़ते हुए कहा गया कि देश भर में तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की महिला कर्मी ‘सर्वत्र सुरक्षा’ प्रदान करती हैं.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की महिला कर्मियों ने मोटरसाइकिल पर साधना, चंद्रयान, सर्वत्र सुरक्षा, अभिवादन और योग से सिद्धि सहित विभिन्न बनावटों के माध्यम से अपनी बहादुरी, वीरता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया. सहायक कमांडेंट सीमा नाग ने ‘अभिवादन’ बनावट का प्रदर्शन किया. इसके बाद एचसी रीता बिष्ट और सात अन्य महिला सैन्य कर्मियों ने ‘लक्षिता’ का प्रदर्शन किया. यह भी पढ़ें : Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी भूचाल! कल शाम 4 बजे पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक, राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार
नवीनतम हथियारों से लैस अमनदीप कौर और 25 अन्य महिला कर्मियों ने ‘सर्वत्र सुरक्षा’ का प्रदर्शन किया. निरीक्षक प्रोमिला सेठी और 21 अन्य ने बलों की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन किया, जबक अनुपम ने 15 अन्य कर्मियों के साथ मिलकर सीमाओं पर सुरक्षा प्रदान करने वाली महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया. नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए निरीक्षक शहनाज खातून और 13 अन्य कर्मियों ने देश के भीतरी इलाकों में तैनात महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया.