Republic Day Parade 2025: चंडीगढ़ की झांकी में अद्वितीय आधुनिक वास्तुकला और आकर्षक अतीत की झलक दिखी
Republic Day Parade 2025 (img: tw)

नयी दिल्ली, 26 जनवरी : कर्त्तव्य पथ पर रविवार को केंद्र-शासित प्रदेश चंडीगढ़ की झांकी में शहर को पुरानी विरासत और आधुनिक वास्तुकला के मिश्रण के रूप में प्रदर्शित किया गया. ‘सिटी ब्यूटीफुल’ के नाम से चर्चित चंडीगढ़ की परिकल्पना एक ऐसे आधुनिक और प्रगतिशील शहर के रूप में की गई थी, जो सभी को सम्मानजनक जीवन प्रदान करे.

झांकी में जापानी गार्डन से वीडियोग्राफी करते एक व्यक्ति की प्रतिमा लगाई गई थी, जिसमें दिखाया गया था कि किस प्रकार चंडीगढ़ अपनी हरियाली, वास्तुकला और युवा-केंद्रित जीवनशैली के कारण फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थान बन रहा है. नेक चंद की कलात्मक रचना ‘रॉक गार्डन’ ने झांकी की सुंदरता में चार चांद लगा दिए. इसके साइड पैनल पर विधानसभा की बाहरी दीवार को भित्ति चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है. साइड पैनल के पिछले हिस्से में धनास झील के तैरते हुए सौर पैनल दिखाए गए हैं - जिसे भारत की सबसे बड़ी तैरती हुई सौर झील माना जाता है. यह भी पढ़ें : VIDEO: गुजरात के द्वारका में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, स्कूबा डाइवर्स ने पानी के अंदर लहराया तिरंगा; दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने

झांकी की ट्रॉली पर हरे-भरे आधार को दर्शाया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि किस प्रकार यह शहर वरिष्ठ नागरिकों, योग प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थल है. झांकी में प्रदर्शित पियरे जेनेरेट द्वारा डिजाइन किया गया गांधी भवन, वास्तुकला उत्कृष्टता का सच्चा प्रतीक है.