नयी दिल्ली, 25 नवंबर आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लि. ने बुधवार को कहा कि वह रिनेसेंस इनवेस्टमेंट सोल्यूशंस एआरसी (संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी) प्राइवेट लि. में करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 49.8 लाख करोड़ रुपये में खरीदेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एचडीएफसी लि. ने बुधवार को रिनेसेंस इनवेस्टमें सोल्यूशंस एआरसी में निवेश के लिये समझौता किया।
यह भी पढ़े | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 13,100 के पार.
एचडीएफसी लि. के अनुसार वह रिनेसेंस इनवेस्टमेंट सोल्यूशंस एआरसी में 49,87,500 रुपये के निवेश के साथ 10-10 रुपये के 4,98,750 इक्विटी शेयर लेगी। यह कंपनी में 19.95 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
रिनेसेंस इनवेस्टमेंट का संपत्ति पुनर्निर्माण कारोबार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी पर निर्भर है।
कंपनी का गठन कंपनी कानून, 2013 के तहत प्राइवेट लि. के रूप में हुआ। इसे कंपनी पंजीयक, मुंबई से 28 अक्टूबर 2020 को गठन प्रमाणपत्र मिला।
कंपनी ने कहा कि इस निवेश के लिये सरकार या नियामकीय मंजूरी की जरूरत नहीं है। हालांकि रिनेसेंस इनवेस्टमेंट को संपत्ति पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के लिये आरबीआई की मंजूरी की जरूरत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)