शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 13,100 के पार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 25 नवंबर: सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में तेजी हुई. इस दौरान सेंसेक्स ने 44,825.37 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ और खबर लिखे जाने तक 242.76 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 44,765.78 पर था.

इसी प्रकार एनएसई (NSE) निफ्टी (Nifty) 76.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,131.40 पर था. इससे पहले निफ्टी ने रिकॉर्ड 13,145.85 के स्तर को छुआ. सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी (ONGC) में हुई. इसके अलावा एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो (Bajaj Auto), एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक (Axis Bank) में भी तेजी थी.

यह भी पढ़े:   Stock Market Update: सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक गिरा, निफ्टी 11,400 से नीचे.

दूसरी ओर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और इंफोसिस (Infosys) लाल निशान में काम कर रहे थे. पिछले सत्र में सेंसेक्स 445.87 अंक या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,523.02 के उच्च स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 128.70 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 13,055.15 पर बंद हुआ. इस तरह निफ्टी पहली बार 13,000 के ऊपर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 4,563.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)