जयपुर, छह जुलाई राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। राज्य में मानसून के सभी संभागों में हो रही बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी संभागों में मानसून के सक्रिय होने से राज्य के सभी शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
राजधानी जयपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही के बीच दोपहर बाद शहर के कई स्थानों पर हल्की बारिश के बाद शाम तक मौसम सुहावना बना रहा।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान बांसवाडा के घाटोल में 76 मिलीमीटर, नागौर के मंडावा में 70.5 मिलीमीटर, जोधपुर के शेरगढ में 56 मिलीमीटर,बांसवाडा के घडी में 55 मिलीमीटर, बाडमेर के गिढा में 53 मिलीमीटर, नागौर के खींवसर में 51 मिलीमीटर, बीकानेर के कोलायत मगरा में 45 मिलीमीटर, प्रतापगढ के आरनोद में 42 मिलीमीटर और राज्य के अन्य कई स्थानों पर 38 मिलीमीटर से लेकर 15 मिलीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली में COVID-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में 1379 नए केस.
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह से शाम तक अजमेर में 10.2 मिलीमीटर बारिश, जोधपुर में 6.5 मिलीमीटर और वनस्थली में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि फलौदी 41.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। बीकानेर—चूरू में 40.2—40.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 39 डिग्री सेल्सियस,श्रीगंगानगर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 36.8 डिग्री, बाडमेर में 36.7 डिग्री, चित्तोडगढ में 36 डिग्री, कोटा में 35.4 डिग्री और डबोक में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)