जयपुर, एक जून एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को मौसम बदल गया और अधिकतम तापमान में गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
हालांकि राज्य में भीषण गर्मी या लू से मरने वालों की संख्या भी शनिवार को बढ़कर नौ हो गई जो बृहस्पतिवार को पांच थी।
राज्य में शनिवार को गंगानगर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कोटा में यह 46.1 डिग्री रहा। इसी तरह अधिकतम तापमान करौली में 45.9 डिग्री, धौलपुर में 45.4 डिग्री, पिलानी (झुंझुनू) में 44.4 डिग्री, बीकानेर और फतेहपुर (सीकर) में 43.3 डिग्री, जैसलमेर में 43 डिग्री, जैसलमेर में 42.6 डिग्री और जोधपुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिन में पिलानी और चूरू में भी बूंदाबांदी हुई। कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर लू चली।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ अचानक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व हल्की- मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।
इससे आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा अधिकांश भागों में 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड होने की संभावना है।
इसके अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो-तीन दिन भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 4-5 जून को पुनः अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड होने तथा कहीं-कहीं लू की संभावना है।
इस बीच एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 30 मई तक पांच लोगों की मौत होने की जानकारी दी थी, ताजा रिपोर्ट में एक जून तक मरने वालों की संख्या नौ बताई गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)