नयी दिल्ली, 14 जनवरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) कोयला खदानों से उत्पादित होने वाली गैस के लिए न्यूनतम 10 डॉलर की मांग कर रही है। कंपनी ने बदले ऊर्जा परिदृश्य में अपने मूल्य निर्धारण सूत्र में बदलाव किया है।
कंपनी ने ठेका जारी करते हुए कहा कि रिलायंस ने मध्य प्रदेश में कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) ब्लॉक एसपी (पश्चिम)_सीबीएम-2001/1 से प्रतिदिन नौ लाख मानक क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन करने के लिए उपयोगकर्ताओं से बोलियां मांगी हैं।
उपयोगकर्ताओं से उस प्रीमियम का उद्धरण देने के लिए कहा गया है जो वे दिनांकित ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत के 12.67 प्रतिशत से अधिक का भुगतान करने को तैयार हैं।
गैस की कीमत दिनांकित ब्रेंट प्लस प्रीमियम 'वी' के 12.67 प्रतिशत से अधिक होगी या पारंपरिक गैस के लिए सरकार द्वारा घोषित मासिक मूल्य पर होगी। जनवरी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कीमत 7.82 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है।
रिलायंस ने 'वी' की शुरुआती बोली कीमत 0.50 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट तय की है। बोलीदाताओं को 0.50 डॉलर से अधिक 'वी' बोली लगानी होगी।
ब्रेंट कच्चे तेल की मौजूदा कीमत 78 डॉलर प्रति बैरल पर न्यूनतम गैस कीमत 10 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (78 डॉलर का 12.67 प्रतिशत 9.88 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है) आती है।
निविदा दस्तावेज के अनुसार, 31 जनवरी को ई-नीलामी की योजना है। अनुबंध की अवधि एक अप्रैल से शुरू होगी, जो एक से दो साल के लिए है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)