Reliance Industries के शेयरों में सातवें दिन भी तेजी, बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये के पार
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली, 13 जून: रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के शेयर में बृहस्पतिवार को लगातार सातवें दिन तेजी रही जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सात कारोबारी सत्रों में 12.45 प्रतिशत का उछाल आया है. कंपनी का शेयर बीएसई में 0.36 प्रतिशत लाभ के साथ 2,209.25 पर पहुंच गया.

इसके साथ बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,00,541.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 0.30 प्रतिशत मजबूत होकर 2,208 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | रिलायंस ने कोविड-19 की संभावित दवा के लिए प्रस्ताव सौंपा

कारोबार के दौरान बृहस्पतिवार को कंपनी का शेयर 2.21 प्रतिशत उछलकर 2,250 रुपये तक चला गया था. बृहस्पतिवार को कंपनी के बीएसई में 7.60 लाख शेयरों की और एनएसई में 1.10 करोड़ शेयरों की खरीद- फरोख्त हुई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)