रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लि. (आरएसबीवीएल) द्वारा किया गया यह अधिग्रहण रिलायंस की डिजिटल स्वास्थ्य पहल का हिस्सा है।
उसने कहा, ‘‘आरएसबीवीएल रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। आरएसबीवीएल ने स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्राइवेट लि. के 10 रुपये के 2.28 करोड़ इक्विटी शेयरों को 393 करोड़ रुपये में खरीदा। वही मार्च, 2023 तक 160 करोड़ रुपये तक का और निवेश पूरा होने की उम्मीद है।’’
रिलायंस ने कहा, ‘‘कुल निवेश पूरी तरह से स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज में लगभग 80.3 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी में तब्दील हो जाएगा।’’
स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज छह अक्टूबर, 2020 को भारत में अस्तित्व में आई। यह जैव सूचना विज्ञान सॉफ्टवेयर के साथ भारत में जीनोमिक परीक्षण में अग्रणी कंपनी है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में 88.70 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2020 में 109.84 करोड़ और वित्त वर्ष 2019 के दौरान 96.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
जतिन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)