ताजा खबरें | नदियों पर बांध के निर्माण के लिये नेपाल से नियमित वार्ता जारी : सरकार

नयी दिल्ली, 18 सितंबर सरकार ने शुक्रवार को बताया कि भारत सरकार द्वारा नेपाल के साथ दोनों देशों के पारस्परिक हित के लिये नदियों पर बांध निर्माण करने हेतु नियमित रूप से वार्ता की जा रही है जिसमें बाढ़ का नियंत्रण करना भी शामिल है।

लोकसभा में राजीव प्रताप रूडी के प्रश्न के लिखित उत्तर में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने यह बात कही ।

यह भी पढ़े | देश की खबरें | राजस्थान में ट्रक चालक से मारपीट करने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार.

रूडी ने पूछा था कि क्या यह सच है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में बाढ़ के कारणों में से एक वजह नेपाल के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय भूमि सीमा पर हिमालय में बड़े पैमाने पर वन कटाई है। क्या सरकार ने नेपाल के साथ मामले को उठाया गया है। वनों की कटाई को रोकने के लिये नेपाल को प्रदान की जा रही तकनीकी सहायता का ब्यौरा क्या है ?

सुप्रियो ने कहा कि भारत की नेपाल के साथ सीमा के आर-पार बह रही नदियों के लिये बाढ़ पूर्वानुमान, आंकड़ों की साझीदारी, नदी प्रशिक्षण और बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में द्विपक्षीय वचनबद्धता है। इस संबंध में भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय कार्यतंत्रों को भारत सरकार के साथ साथ उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों की सरकारों द्वारा समन्वित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | विदेश की खबरें | टाउनहॉल में बाइडेन ने ट्रंप की ‘आपराधिक’ वायरस प्रतिक्रिया पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, ‘‘ यद्यपि नेपाल सरकार इन कार्यतंत्रों के माध्यम से सक्रियता से जुड़ी हुई है, उसने अभी तक वनीकरण के संबंध में सहायता प्राप्त करने के लिये भारत सरकार से सम्पर्क नहीं किया है। ’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ भारत सरकार द्वारा नेपाल के साथ दोनों देशों के पारस्परिक हित के लिये नदियों पर बांध निर्माण करने हेतु नियमित रूप से वार्ता की जा रही है जिसमें बाढ़ का नियंत्रण करना भी शामिल है। ’’

दीपक वैभव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)