नयी दिल्ली, नौ जून. कई राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सैकडों और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बीच भारत में मंगलवार को इसके करीब 10,000 नये मरीज सामने आए तथा कोविड-19 के कुल मामले 2.6 लाख से अधिक हो गये. दिल्ली सरकार ने कहा कि यदि वर्तमान वृद्धि दर जारी रही तो अकेले राष्ट्रीय राजधानी में ही जुलाई के आखिर तक साढ़े पांच लाख मामले हो सकते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 15 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में अत्यधिक वृद्धि वाले जिलों एवं निगम निकायों में इस महामारी को नियंत्रण में लाने और उसका प्रबंधन करने में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए केंद्रीय टीम तैनात की गयी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत अन्य देशों की तुलना में कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए अच्छी स्थिति में है। हालांकि उन्होंने आत्मसंतुष्टि के विरूद्ध चेताया. उन्होंने कहा, ‘‘ एक दूसरे से दूरी, बार बार हाथ धोने और मास्क लगाने के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए हम कोविड-19 के खिलाफ ‘सामाजिक टीके’ को बिल्कुल न भूलें. यह भी पढ़े | मध्यप्रदेश: 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना शुरू, 21 राज्यों में मिल सकेगा खाद्यान्न.
देश में कोविड-19 के मामलों में मंगलवार को लगातार सातवें दिन दैनिक वृद्धि बनी रही बढ़ी तथा एक जून के बाद से कुल मामलों में 75000 से अधिक का इजाफा हुआ है. दो महीने बाद बाद एक जून से लॉकडाउन को खोलने की चरणबद्ध शुरूआत हुई. लॉकडाउन को खोलने इस नवीनतम चरण में सोमवार को कई राज्यों में मॉल और धार्मिक स्थल एवं रेस्तरां खुल गये। कार्यालय एवं कई अन्य प्रतिष्ठान भी खुल गये. किंतु अधिक प्रसार वाले क्षेत्रों में कोई राहत नहीं दी गयी है.
एक जून के बाद ज्यादातर नये मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से आये. साथ ही अरूणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में भी मामलों की वृद्धि देखी गयी.
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े के हिसाब से भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित दुनिया का पांचवा देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन इस मामले उससे आगे हैं। पिछले साल दिसंबर में चीन में यह वायरस सामने आने के बाद से दुनियाभर में 71.5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और चार लाख से अधिक लोगों ने जान गंवायी है. दुनियाभर में 33 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं जिनमें 1.3 लाख भारत के लोग हैं. फिलहाल स्वस्थ होने की दर करीब 48.5 फीसद है.
भारत में अब तक करीब 50 लाख लोगों का परीक्षण हुआ है. सुबह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के कुल मामले 9,987 बढ़कर 2,66,598 हो गये जबकि 266 और मरीजों की मौत के साथ ही देश में अबतक 7,466 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवायी. लेकिन, पीटीआई- द्वारा विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से मिले प्राप्त आंकडों से तैयार सूची के अनुसार देश में कुल मामले 2,65,498 हो गये और अबतक 7710 मरीजों की जान चली गयी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)