इंदौर के मंदिर में पट्टे पर दुकान के लिए 1.72 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

इंदौर, 26 अक्टूबर : इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में फूल-प्रसाद की महज 69.50 वर्ग फुट दुकान को 30 साल के लिए पट्टे पर लेने को लेकर एक व्यक्ति ने 1.72 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाई है. मंदिर प्रबंधन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बोली की राशि सुनने के बाद रfयल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज हैरान रह गए. इसे हाल के दिनों में देशभर में वाणिज्यिक संपत्ति के सबसे महंगे सौदों में से एक बताया जा रहा है.

अधिकारी ने बताया कि निविदा प्रक्रिया में भाग लेते हुए एक व्यक्ति ने खजराना मंदिर परिसर की दुकान ‘1-ए’ को 30 साल के लिए पट्टे पर लेने को 1.72 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई है. उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रबंधन समिति के स्वामित्व वाली इस दुकान का क्षेत्रफल 69.50 वर्ग फुट है. इसे पट्टे पर लेने के वास्ते प्रति वर्ग फुट के लिए 2.47 लाख रुपये की दर से सबसे ऊंची बोली लगाई गई है. यह भी पढ़ें : Coimbatore Blast Case: कोयंबटूर विस्फोट मामला एनआईए को सौंपने के लिए केंद्र से सिफारिश करेगा तमिलनाडु

अधिकारी ने बताया कि इस दुकान के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के जरिये निविदा प्रक्रिया को अंजाम दिया गया और मंदिर प्रबंधन समिति की शर्तों के मुताबिक दुकान में फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री ही बेची जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस दुकान को पट्टे पर देने के लिए न्यूनतम आरक्षित कीमत 30 लाख रुपये रखी गई थी और इसके मुकाबले करीब छह गुना ज्यादा मूल्य की सबसे ऊंची बोली लगाई गई. गौरतलब है कि खजराना गणेश मंदिर में हर रोज देशभर से बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं और मंदिर परिसर की दुकानों में फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री की जमकर बिक्री होती है.