नागपट्टिनम (तमिलनाडु), 20 अप्रैल कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके 50 वर्षीय एक व्यक्ति और 14 अन्य लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उस व्यक्ति के शहर में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए उसका शानदार स्वागत किया गया था।
जिले के सिरकाज़ी के एक व्यक्ति को हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी थी।
उस व्यक्ति को तिरुवरुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो सप्ताह से अधिक समय तक वहां उसका इलाज चला।
पुलिस ने कहा कि रविवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कल शाम एम्बुलेंस से अपने शहर पहुंचने पर बड़ी संख्या में उसके मित्र एकत्र हुए और उसका शानदार स्वागत दिया।
बाद में इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो गया।
पुलिस निरीक्षक मणिमारन ने 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन पर लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY