बड़े पैमाने पर की गई इस धोखाधड़ी ने देश की अर्थव्यवस्था के बारे में चिंताएं पैदा कर दी थीं. महिला कारोबारी लान को अप्रैल में 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में गबन और रिश्वतखोरी का दोषी ठहराया गया था. यह राशि वियतनाम के 2022 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग तीन प्रतिशत है.
वान थिन्ह फाट रियल एस्टेट फर्म के अध्यक्ष के रूप में लान ने 2012 और 2022 के बीच ‘साइगॉन ज्वाइंट स्टॉक कमर्शियल बैंक’ को अवैध रूप से नियंत्रित किया और 2,500 ऋण दिए, जिससे बैंक को 27 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ. सरकारी मीडिया के अनुसार, हो ची मिन्ह की अदालत ने सजा के खिलाफ उसकी अपील को खारिज कर दिया तथा कहा कि यदि वह नुकसान की तीन-चौथाई राशि (जो लगभग 11 अरब अमेरिकी डॉलर होगी) की प्रतिपूर्ति कर दे तो उसकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला जा सकता है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: गृह और राजस्व सहित 22 मंत्रालय बीजेपी के पास, शिंदे और अजित पवार के साथ इन विभागों पर बनी बात
सिंगापुर के आईएसईएएस-यूसुफ इशाक इंस्टीट्यूट में वियतनाम अध्ययन कार्यक्रम में विजिटिंग फेलो गुयेन खाक गियांग ने कहा कि वियतनामी कानून के तहत मौत की सजा तुरंत लागू नहीं होती है और इसे लेकर एक लंबी कानूनी प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि लान मामले की पुनः समीक्षा या अपनी सजा कम करने के लिए राष्ट्रपति से क्षमादान की मांग करेंगी. उन्होंने कहा, ''इसके अलावा यदि वह गबन की गई धनराशि का कम से कम तीन-चौथाई हिस्सा चुका देती है तो अदालत उसकी सजा को आजीवन कारावास में बदलने पर विचार कर सकती है.''