संजय राउत ने भाजपा के 12 विधायकों को निलंबित किए जाने के फैसले की हिमायत की
शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo credit: Facebook)

मुंबई, 6 जुलाई : शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा से एक वर्ष के लिए भाजपा के 12 विधायकों को निलंबित करने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाशत नहीं की जा सकती. वहीं, भाजपा ने फैसले के खिलाफ राज्य में प्रदर्शन किया. राउत ने पत्रकारों से कहा कि ‘‘ राज्य विधानसभा में ऐसी अनुशासनहीनता कभी नहीं देखी गई.’’

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ ‘‘दुर्व्यवहार’’ करने के आरोप में भाजपा के 12 विधायकों को विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि जाधव द्वारा दिया गया घटना का विवरण ''एकतरफा'' है. यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, सैलरी में हुआ तगड़ा इजाफा

राउत ने मंगलवार को कहा, ‘‘ अनुशासनहीनता बर्दाशत नहीं की जा सकती. अध्यक्ष का ‘माइक’ तोड़ना और पीठासीन अधिकारी के खिलाफ अभद्र का इस्तेमाल करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है.’’