देश की खबरें | रणजी ट्रॉफी : दिल्ली ने तमिलनाडु को ग्रुप डी में जीत से रोका

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान की 83 रन की संयमित पारी से दिल्ली ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में तमिलनाडु को जीत दर्ज करने से रोक दिया।

दिल्ली ने सुबह पहली पारी आठ विकेट पर 264 रन से शुरू की और बचे हुए दो विकेट महज दो रन जोड़कर गंवा दिये जिससे शतकवीर यश धुल (नाबाद 105 रन) दूसरे छोर पर नाबाद रहे।

फॉलो ऑन खेलते हुए दिल्ली ने शुरू में ही धुल का विकेट गंवा दिया लेकिन सांगवान ने बल्ले से शानदार जज्बा दिखाते हुए 231 गेंद में 12 चौके से अर्धशतकीय पारी खेली।

उन्हें कप्तान हिम्मत सिंह (36 रन) और जोंटी सिद्धू (23 रन) से अच्छा सहयोग मिला। दिल्ली ने अंतिम दिन 83 ओवर में आठ विेकट पर 193 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया।

भारतीय खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (45 रन देकर तीन विकेट), सोनू यादव (37 रन देकर दो विकेट) और अजीत राम (52 रन देकर दो विकेट) ने तमिलनाडु के लिए विकेट झटके।

तमिलनाडु को मैच से तीन अंक मिले।

गुवाहाटी में चंडीगढ़ ने असम को नौ विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किये।

सात विकेट पर 144 रन से आगे खेलते हुए असम की दूसरी पारी 185 रन पर सिमट गई जिससे चंडीगढ़ को जीत के लिए 78 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। उसके लिए मनन वोहरा 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

ग्रुप डी के एक अन्य मैच में झारखंड और रेलवे के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।

झारखंड को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले। झारखंड ने पहली पारी में 417 रन के जवाब में रेलवे को 414 रन पर समेट कर बढ़त हासिल की।

राजकोट में छत्तीसगढ़ और सौराष्ट्र के बीच मैच ड्रॉ रहा जिसमें मेहमान टीम ने तीन अंक हासिल किये।

छत्तीसगढ़ ने सात विकेट पर 578 रन पर पहली पारी घोषित की।

जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने चेतेश्वर पुजारा (234 रन) के दोहरे शतक तथा अर्पित वसावडा (73) और शेल्डन जैक्सन (62) के अर्धशतकों से अंतिम दिन आठ विकेट पर 478 रन बनाये।

पुजारा ने 75 रन से आगे खेलते हुए अपनी पारी के दौरान 25 चौके और एक छक्का जड़ा।

छत्तीसगढ़ के लिए शशांक सिंह ने 43 रन देकर तीन विकेट झटके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)