देश की खबरें | रणजी ग्रुप डी : झारखंड के तीन विकेट पर 136 रन

नयी दिल्ली, 13 नवंबर सलामी बल्लेबाज शरणदीप सिंह के नाबाद 64 रन की मदद से झारखंड ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मौसम से प्रभावित पहले दिन धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 136 रन बनाये ।

पिछले मैच में छत्तीसगढ से हार चुकी दिल्ली ने घरेलू मैदान पर सत्र के आखिरी मैच में नये कप्तान आयुष बडोनी की अगुवाई में टीम में कई बदलाव किये ।

बडोनी ने तीन तेज गेंदबाजों मनी ग्रेवाल , सिमरजीत सिंह और सिद्धांत शर्मा से काफी गेंदबाजी कराई । तीनों को एक एक विकेट भी मिला ।

शरणदीप ने 183 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाये । उन्होंने उत्कर्ष सिंह (86 गेंद में 46 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 93 रन जोड़े ।

पिछले तीन मैचों से बाहर रहे सिमरजीत ने इस मैच के जरिये वापसी करते हुए काफी किफायती गेंदबाजी की । झारखंड ने संभलकर शुरूआत करते हुए पहले घंटे में सिर्फ 24 रन बनाये । युवा मनी ने नजीम सिद्धीकी को स्लिप में पूर्व कप्तान हिम्मत सिंह के हाथों लपकवाया ।

स्पिनरों को दिन में 13 ही ओवर मिले और वे कोई विकेट नहीं ले पाये । दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को इस मौसम में पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई, तथा एक्यूआई बढ़कर 418 पहुंच गया।

अहमदाबाद में रेलवे ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में 229 रन बनाये । वहीं चंडीगढ में सौराष्ट्र ने चंडीगढ के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट पर 299 रन बनाये ।

रायपुर में असम ने छत्तीसगढ के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट पर 264 रन बनाये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)