विदेश की खबरें | रामास्वामी ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रंप को वोट देने का आग्रह किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

(फोटो के साथ)

मिलवाउकी (अमेरिका), 17 जुलाई भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी एवं रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी ने अमेरिकियों से राष्ट्रीय गौरव को फिर से हासिल करने और अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वोट देने का आग्रह किया है।

रामास्वामी (38) रिपब्लिकन प्राइमरी के शुरुआती चरण में ही राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो गये थे।

उन्होंने ‘रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन’ (आरएनसी) को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप ऐसे राष्ट्रपति साबित होंगे जो खोखले शब्दों से नहीं, बल्कि अपने काम से अमेरिका को एकजुट करेंगे।

रामास्वामी ने कहा, ‘‘यदि आप सीमा सील करना चाहते हैं, तो ट्रंप को वोट दें। अगर आप कानून और व्यवस्था की स्थिति बहाल करना चाहते हैं, तो ट्रंप को वोट दें। यदि आप हमारी अर्थव्यवस्था को फिर से गति देना चाहते हैं, तो ट्रंप को वोट दें। यदि आप राष्ट्रीय गौरव को फिर से हासिल करना चाहते हैं, तो ट्रंप को वोट दें। यदि आप अमेरिका को फिर से महान बनाना चाहते हैं, तो ट्रंप को वोट दें।’’

उनके भाषण की कई लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए सराहना की।

रामास्वामी ने कहा, ‘‘हम वह देश हैं जहां हम एक-दूसरे से काफी हद तक असहमत हो सकते हैं और फिर भी अंत में हम एक साथ बैठकर भोजन कर सकते हैं। यही वह अमेरिका है जिसे मैं जानता हूं। यही वह अमेरिका है जिसकी हमें कमी खलती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप मेरी हर बात से असहमत हैं तो आपके लिए हमारा संदेश यह है - हम फिर भी आपके अभिव्यक्ति के अधिकार की रक्षा करेंगे क्योंकि हम अमेरिकी ऐसे ही हैं।’’

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रामास्वामी के भाषण की प्रशंसा की।

अपने लगभग सात मिनट के जबरदस्त भाषण में रामास्वामी ने कहा कि वह एक ऐसा संदेश देना चाहते है जिसे मीडिया नहीं चाहता कि वे रिपब्लिकन पार्टी से सुनें।

उन्होंने कहा, ‘‘अश्वेत अमेरिकियों के लिए: मीडिया ने दशकों से आपको यह समझाने की कोशिश की है कि रिपब्लिकन आपके समुदायों की परवाह नहीं करते हैं। हम आपके लिए वही चाहते हैं जो हम हर अमेरिकी के लिए चाहते हैं। हम सभी के लिए सुरक्षित पड़ोस, साफ सड़कें, अच्छी नौकरियां, आपके बच्चों के लिए बेहतर जीवन और एक समान न्याय प्रणाली चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम सिर्फ दूसरे पक्ष की आलोचना करके यह चुनाव नहीं जीतने जा रहे हैं। हम अपने दृष्टिकोण के लिए खड़े होकर यह चुनाव जीतने जा रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)