नयी दिल्ली, 22 अगस्त राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को अपराह्न करीब पौने तीन बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी तथा मंगलवार को उच्च सदन की बैठक लोकसभा में आम बजट 2024-25 पेश करने की प्रक्रिया पूरी होने के एक घंटे बाद शुरू होगी।
उच्च सदन के 265वें सत्र की पहली बैठक राष्ट्रगान की धुन बजाये जाने के साथ शुरू हुई। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा वाईएसआर कांग्रेस सदस्य एस निरंजन रेड्डी को उनके जन्मदिन पर पूरे सदन की ओर से बधाई दी।
सभापति ने वियतनाम के नेता गुयेन फू ट्रोंग और सदन के पूर्व सदस्य पी कन्नन के निधन का उल्लेख करते हुए उन्हें पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी।
सदन में आज शून्यकाल के दौरान विभिन्न दलों के सदस्यों ने लोक महत्व के कई मुद्दे उठाये। इससे पहले सभापति ने सदन को सूचित किया कि उन्हें कुछ मुद्दों पर नियम 267 के तहत कई सदस्यों के कार्य स्थगन नोटिस मिले हैं किंतु उनके नियमों के अनुरूप नहीं होने के कारण उन्हें अस्वीकार किया जा रहा है।
उच्च सदन में आज प्रश्नकाल भी सामान्य ढंग से चला जिसमें सदस्यों ने विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित प्रश्न पूछे और संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिये।
भोजनावकाश के बाद सदस्यों ने विशेष उल्लेख के जरिये लोक महत्व के विभिन्न मुद्दे उठाये। इसके बाद अपराह्न करीब पौने तीन बजे उपसभापति हरिवंश ने बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को उच्च सदन की बैठक लोकसभा में आम बजट 2024-25 पेश किए जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक घंटे बाद प्रारंभ होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करेंगी। बाद में बजट और इससे संबंधित दस्तावेज राज्यसभा के पटल पर भी रखे जाएंगे।
माधव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)