राज्यसभा उपचुनाव: BJP उम्मीदवार सैयद जफर इस्लाम ने नामांकन पत्र किया दाखिल
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 29 अगस्त: राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार सैयद जफर इस्लाम का नामांकन पत्र शनिवार को दाखिल किया गया. उम्मीदवार की गैर मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने निर्वाचन अधिकारी बी.बी. दुबे के समक्ष दो सेट पेपर दाखिल किए.

मंत्री खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्य, स्वाति सिंह, रमापति शास्त्री, राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद थे. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख एक सितंबर है और नामांकन पत्रों की जांच दो सितंबर को होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख चार सितंबर है और अगर जरूरत होने पर 11 सितंबर को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha: लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता होंगे गौरव गोगोई, जयराम रमेश बनाये गये राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक

सपा के निष्कासित नेता एवं सांसद अमर सिंह के निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है. राज्य विधानसभा में भाजपा के प्रचंड बहुमत को देखते हुए इस्लाम की जीत तय मानी जा रही है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस्लाम अस्वस्थ हैं, इसलिए नामांकन पत्र भरने नहीं आ सके.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)