जयपुर, 25 सितंबर राजस्थान पुलिस ने सीकर जिले के रामगढ सेठान थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को पकड़ा लिया है। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।
उन्होंने बताया कि चूरू जिले की रहने वाली युवती शनिवार से लापता थी और उसका शव सीकर जिले के रामगढ़ इलाके में पाया गया।
सीकर के पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई और सोमवार को शव बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया , " मामले में मुख्य आरोपी बाल अपचारी को पकड लिया गया है और उसके दो सहयोगी समीर और गुलाम को गिरफ्तार किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।"
पुलिस ने कहा कि मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 376 (बलात्कार) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस बीच, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार की आलोचना की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)