देश की खबरें | राजस्थान : ट्रेलर और केंटर की टक्कर में दोनो वाहन चालकों सहित तीन लोगों की मौत

जयपुर, 20 जनवरी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक ट्रेलर और केंटर की टक्कर में दोनों वाहनों के चालक और ट्रेलर के खलासी की मौत हो गई।

थानाधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि कोहरे के कारण यह हादसा सूरतगढ़ में पालीवाला गांव के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि केंटर चालक की पहचान चूरू निवासी रामचंद्र जाट (24) के रूप में हुई है। ट्रेलर चालक और खलासी की परिजनों को सूचित कर दिया गया है उनके यहां पहुंचने पर शिनाख्त हो पाएगी।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद केंटर चालक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि चावल से भरा ट्रेलर गंगानगर से सूतरगढ की तरफ जा रहा था जबकि टायरों से भरा केंटर गंगानगर की तरफ से आ रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)