देश की खबरें | राजस्थान : रिश्वत मामले में एनएचएआई के एक्सईन सहित छह लोग गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, पांच नवम्बर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को अलग अलग कार्रवाई में

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन एच ए आई) के एक्सईन सहित छह लोगों को कथित रूप से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: नीतीश के आखिरी चुनाव वाले बयान पर जानें कांग्रेस-LJP और RJD ने क्या दी प्रतिक्रिया.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एनएचएआई के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) व तकनीकी अधिकारी को बीकानेर में पेट्रोल पंप के लिये एनओसी जारी करने के एवज में 50,000 रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक्सईन दानसिंह व तकनीकी अधिकारी सीताराम वर्मा ने परिवादी से बीकानेर में पेट्रोल पंप के लिये एनओसी जारी करने के लिये रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़े | Delhi: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, राजधानी में पटाखे पूरी तरह बैन.

उन्होंने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में ब्यूरो की टीम ने करौली जिले के मंडरायल के हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण को परिवादी द्वारा दर्ज मामले पर कार्रवाई करने के लिये 15000 रूपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

वहीं ब्यूरो के एक दल ने चूरू के परिवार अदालत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को परिवादी से उसके पति के खिलाफ वसूली वारंट जारी करने की एवज में 40,000 रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जयपुर में एक अन्य कार्रवाई में ब्यूरो के दल ने केंद्रीय माल व सेवा कर (सीजीएसटी) के अधीक्षक आरोपी रामस्वरूप और निरीक्षक सुनील को परिवादी से एक मामले में 40,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)