Delhi: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, राजधानी में पटाखे पूरी तरह बैन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और वायु प्रदुषण (Photo Credits-ANI/PTI)

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच राज्य के मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा फैसला लिया है. केजरीवाल की सरकार ने पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस साल दिवाली (Diwali) के मौके पर सरकार ने ग्रीन क्रैकर्स (Ban Firecrackers) को भी बैन कर दिया है. इससे पहले सरकार ने दीवाली के दिन लोगों को ग्रीन क्रैकर्स जलाने की अनुमति दी थी. दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन 7 नवंबर से 30 नवंबर तक रहेगा. दिल्ली की सरकार ने गुरुवार को हुई रिव्यू मीटिंग में यह फैसला लिया है. बता दें कि इस वक्त दिल्ली कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते संक्रमण और प्रदूषण को लेकर जूझ रही है. जिसका अब तक कोई तोड़ नहीं निकल पाया है.

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से दिवाली के दौरान पटाखें न जलाने की अपील की है. साथ ही कहा कि लक्ष्मी पूजन में शामिल हों. दरअसल राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (Delhi Air Pollution) बहुत खराब दर्ज की जा रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में कोरोना मामलों और प्रदुषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश कर रही है. Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर, कई इलाकों में AQI 440 के पार.

ANI का ट्वीट:- 

राजधानी दिल्ली में AQI लेवल अलग-अलग जगहों पर 400-700 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पटाखों पर बैन की खबर से उनसे जुड़े व्यपारियों में निराशा है, एक रिपोर्ट की माने तो दिल्ली में पटाखों का कारोबार 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का होता है. जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ेगा. दरअसल पिछले साल ग्रीन पटाखों पर बैन नहीं था लेकिन इस बार है.