![Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर, कई इलाकों में AQI 440 के पार Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर, कई इलाकों में AQI 440 के पार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/2-ANI-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 05 नवंबर. राजधानी दिल्ली वालों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. बताना चाहते हैं कि यहां वायु प्रदुषण की स्थिति गंभीर बन गई है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) खराब श्रेणी में पहुंच गया है. जिससे दिल्ली वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. नोएडा (Noida), गुरुग्राम (Gurugram), द्वारका (Dwarka) सहित कई जगह वायु की गुणवत्ता खबर स्तर पर दर्ज की गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के सुबह 7 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) नोएडा सेक्टर 1 में 458, गुरुग्राम सेक्टर 51 में 469, IGI एयरपोर्ट में 447 (गंभीर श्रेणी) पर दर्ज किया गया है. जबकि आरकेपुरम में 451, लोधी रोड पर 440 द्वारका में 451, इंदिरापुरम में 469, गाजियाबाद में 469, फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 421 दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने के चलते केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, शुरू किया 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान
ANI का ट्वीट-
Air Quality continues to deteriorate in Delhi-NCR. As per National Air Quality Index, AQI is at 469 (severe) in Sector-51 Gurugram, at 458 in Noida Sector 1 (severe), at 469 in Indirapuram, Ghaziabad and at 421 in New Industrial Town Faridabad. pic.twitter.com/OhUZkzQLQI
— ANI (@ANI) November 5, 2020
ज्ञात हो कि दिल्ली में प्रदुषण की सबसे बड़ी वजह उससे सटे राज्यों में पराली जलाना है. राजधानी में वायु प्रदुषण से निपटने के लिए कई तरह के उपायों की घोषणा केंद्र और दिल्ली सरकार की तरफ से की गई है. लेकिन इससे हालात में कोई सुधार दिख नहीं रहा है.