Bihar Assembly Elections 2020: नीतीश के आखिरी चुनाव वाले बयान पर जानें कांग्रेस-LJP और RJD ने क्या दी प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (File Photo)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को पूर्णिया के धमदाहा में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है. नीतीश कुमार ने कहा कि आज चुनाव का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला होगा. सीएम नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद देश के सियासी माहौल में सुगबुगाहट तेज हो गई. एक तरफ जहां नीतीश के समर्थक उनका जाना नुकसान बता रहे हैं. वहीं विरोधी दल नीतीश कुमार पर तंज की बौछार कर रहे हैं. कांग्रेस, आरजेडी और LJP ने उनपर तंज कसा.

तेजस्वी यादव (RJD Head Tejashwi Yadav) ने तंज कसते हुए कहा कि मैं जो बात पहले से कहता रहा हूं कि नीतीश कुमार जी थक चुके हैं, उनसे बिहार संभल नहीं रहा है. वो जमीनी हकीकत को पहचान नहीं पाए और जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी. वहीं एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि अगर रणभूमि से नेता ही गद्दी छोड़ कर भाग जाए तो बाकी के लोग क्या करेंगे? अब JDU का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. अगर नीतीश कुमार जी ये सोच रहे हैं कि ये घोषणा करके वो जांच की आंच से बच जाएंगे तो ये मैं होने नहीं दूंगा. Bihar Assembly Elections 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम लिखा पत्र, की ये अपील.

तेजस्वी यादव ने कहा:- 

चिराग पासवान ने कहा:-

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश जी ने चुनाव के तीसरे चरण में वोट डालने से पहले ही इस चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बोलकर NDA की हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने अब रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दी है वो बिहार को कभी हरा नहीं पाएंगे. बिहार महागठबंधन के साथ फिर जीतेगा. अच्छा होता कि नीतीश जी और सुशील मोदी जी बिहार की जनता से बिहार को बदहाली की कगार पर लाकर खड़ा करने के लिए मांफी मांग कर रिटायरमेंट लेते.

ANI का ट्वीट:- 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दल हम के नेता जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि जबकि ये पार्टी के लिए और राज्य के हित में उचित नहीं है, अभी बिहार में नीतीश कुमार की आवश्यकता है. जिस गति और सच्चाई से नीतीश कुमार ने बिहार को आगे बढ़ाया है, उनके सामने अभी कोई विकल्प नहीं है. हम उनसे अनुरोध करेंगे कि वो इस पर पुनर्विचार करें.