बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के मतदाता मतदान करेंगे. मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बिहार की जनता के नाम पत्र लिखा है. पीएम मोदी ने अपने पत्र के माध्यम से बिहार की जनता से अपील कर कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को वोट दें और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका दें. पीएम मोदी ने कहा कि अमीर हो गरीब, युवा, बुजुर्ग, किसान जिस तरह से सभी लोग आशीर्वाद देने आए यह नए बिहार की तस्वीर को दिखाता है. पीएम मोदी ने कहा एनडीए ने सिर्फ रिपोर्ट कार्ड पेश किया बल्कि जनता के सामने अपना विजन लेकर आए.
पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि बिहार की जनता को भरोसा है कि विकास का काम सिर्फ एनडीए ही कर सकती है. बिहार में साल 2005 के बाद से बड़ा बदलाव आया. कानून व्यवस्था, बड़ी इमारतें, सामाजिक और आर्थिक संपन्नता अनिवार्य है. यह सिर्फ एनडीए ही दे सकता है. पीएम मोदी ने अपने पत्र में कहा कि डबल इंजन की ताकत बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी. Bihar Assembly Elections 2020: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, यह मेरा अंतिम चुनाव, अंत भला तो सब भला'
पीएम मोदी ने बिहार की जनता को लिखा पत्र:-
बिहार के भाइयों और बहनों के नाम मेरा पत्र... pic.twitter.com/QZ2qOlF8XD
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत सात नवंबर को होने वाले मतदान से पहले बुधवार को लगातार ट्वीट कर कहा था कि बिहार ने हमेशा लोकतंत्र के मूल्यों को ही सर्वोच्च माना है. इसलिए बिहार के लोग सुशासन की राजनीति ही पसंद करते हैं. राजनीतिक चेतना से लेकर सामाजिक मंथन तक, तीज-त्योहार से लेकर खान-पान तक बिहार अद्भुत है. यही बिहार की प्राणवायु है. यही आत्मनिर्भर बिहार की नींव है. विपक्षी दलों द्वारा बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनाये जाने के बीच प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बिहार के युवाओं को सुविधा, सुरक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सिर्फ एनडीए ही दे सकता है.