Bihar Assembly Elections 2020: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, यह मेरा अंतिम चुनाव, अंत भला तो सब भला'
सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के मतदाता मतदान करेंगे. इस चरण का चुनाव तो ऐसे सभी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. महागठबंधन की तरफ से जहां पर तेजस्वी यादव आगे है तो वहीं, एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार है. इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. क्योंकि कई नेताओं ने दल बदल लिया है. ऐसे में जीत लिए सभी दल आरोप-प्रत्यारोप जमकर कर रहे हैं. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार (Chief Nitish Kumar) ने राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. नीतीश कुमार ने पूर्णिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज चुनाव का आखिरी दिन है, परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.

नीतीश कुमार के इस बयान से साफ हो गया है कि उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में न लड़ने का मन बना लिया है. देखा जाए तो बिहार में पिछले पंद्रह वर्षों से राज्य के मुख्यमंत्री की गद्दी नीतीश कुमार संभाल रहे हैं. अगर इस बार की चुनाव में एनडीए को बहुमत मिल जाता है तो नीतीश कुमार लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनेगे. इस सफर में अधिकांश चुनाव उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा है. वहीं, अब अंतिम चुनाव भी साथ मिलकर लड़ रहे हैं. उनके इस उनके रिटायरमेंट के ऐलान से सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. Bihar Assembly Elections 2020: अंतिम चरण के लिए आज थमेगा चुनाव प्रचार, सभी दलों ने झोंकी ताकत.

देखें VIDEO:- 

गौरतलब हो कि बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के मतदाता मतदान होगा. इस चरण में बीजेपी 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं उसकी सहयोगी JDU ने 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं. इसके अलावा राजग में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के पांच और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के एक प्रत्याशाी चुनावी मैदान में है. दूसरी ओर महागठबंधन में राजद 46 सीटों पर जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 25 सीटों में चुनावी मैदान में है.