देश की खबरें | राजस्थान : मानसिक रूप से बीमार किशोर की गला दबाकर हत्या

जयपुर, 10 सितंबर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के 13 वर्षीय एक बालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी सुरेन्द्र राणा ने बताया कि गांव छह ईईए में मानसिक रूप से कमजोर सिमरत सिंह (13) की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के पिता की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे के गले पर निशान पाये गये हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार मृतक बच्चे के घर के पास वाले मकान में चचेरी बुआ की शादी समारोह का कार्यक्रम में चल रहा था। इस कार्यक्रम में मानसिक रूप से कमजोर सिमरत सिंह (13) मौजूद था लेकिन कुछ समय के बाद जब वह नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आस-पास तलाशना शुरू किया।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान बच्चा स्नानघर में बेहोश पड़ा मिला। बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)