गुरुग्राम, 25 नवंबर हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 11 ट्रैक्टर और दो ट्रॉली बरामद की हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नखरूद्दीन उर्फ नखरू उर्फ नसरू के रूप में हुई है, जिसे फर्रुखनगर की अपराध इकाई ने 17 नवंबर को राजस्थान के भरतपुर जिले के इंखाका गांव से गिरफ्तार किया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भरतपुर जिले के भंडारा गांव के निवासी आरोपी को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त वरुण दहिया ने कहा, ‘‘आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में चोरी के कुल 17 मामले, फरीदाबाद में दो मामले, नूंह में एक मामला तथा राजस्थान में शस्त्र अधिनियम, चोरी, मारपीट, लूट व हत्या के प्रयास के तहत नौ मामले दर्ज हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में लूट का एक मामला दर्ज है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में दो आरोपी इब्राहिम और सीताराम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। ’’
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ट्रैक्टर चोरी, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, चोरी व अवैध हथियार रखने की ढाई दर्जन से अधिक वारदातें को अंजाम दिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और राजस्थान में मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने गुरुग्राम जिले में ट्रैक्टर चोरी की 20 घटनाओं और रेवाड़ी जिले में पांच घटनाओं को अंजाम दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)