जयपुर, 30 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है और राजस्थान अब देश में एक ‘आदर्श राज्य’ के रूप में उभर रहा है।
गहलोत राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मान के लिए आयोजित ‘लाभार्थी उत्सव’ को संबोधित कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लाभार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
गहलोत ने अपनी सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “आज मुझे बेहद संतोष हुआ है कि मेरी सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ लाखों लोगों तक पहुंचा है और इन योजनाओं से उनके जीवन में बड़े ही सकारात्मक बदलाव आए हैं।”
उन्होंने कहा, “आज राजस्थान एक ‘आदर्श राज्य’ के रूप में उभर रहा है। यह देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में से एक है। आज देश में राजस्थान की चर्चा सबसे अच्छी सड़कों, सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं, सबसे अधिक विश्वविद्यालयों व सबसे आगे बढ़ने वाले राज्य के रूप में होती है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “राजस्थान विजन-2030 के तहत मेरा सपना है कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर राज्य का हर परिवार संपन्न हो जाए, ताकि आगे ऐसी योजनाओं की जरूरत ही न पड़े।”
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)