देश की खबरें | राजस्थान : युवती का शव कमरे में मिला
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 12 अक्टूबर जयपुर आयुक्तालय के सांगानेर सदर थाना इलाके में सोमवार को एक मकान में युवती का शव मिला है। युवती कथित तौर पर एक युवक के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। कोविड-19 की जांच के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा।

यह भी पढ़े | Gangrape in Buxar: बिहार के बक्सर में युवती से गैंगरेप के बाद बेटे की हत्या का आरोप, 1 आरोपी गिरफ्तार.

थानाप्रभारी हरिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि युवती के सिर व अन्य जगहों पर चोटों के निशान मिले हैं।

उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान संगीता (28) के रूप में हुई है। वह नरसी मीणा नाम के युवक के साथ पिछले करीब एक माह से किराए पर कमरा लेकर रह रही थी।

यह भी पढ़े | दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की पहली बोर्ड बैठक के दौरान बोले सीएम केजरीवाल- हर छात्र को रोजगार दिलाना है हमारा उद्देश्य.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नरसी रविवार रात को संगीता के साथ था और सोमवार सुबह वह घटनास्थल पर नहीं मिला।

थानाप्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों से पता चला कि वह करीब दो साल पहले ही घर से नरसी मीणा के साथ चली गई थी। वह उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)