जयपुर, 20 अगस्त राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में दो कारों की टक्कर से उनमें सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि हादसा शनिवार देर रात पार्लिका गांव के नजदीक हुआ।
गोगामेड़ी पुलिस थाने के थानाध्यक्ष राधेश्याम थालोड ने बताया कि सातों पीड़ित हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं और एक ही कार में सवार थे।
उन्होंने बताया, ‘‘ वे (पीड़ित) यहां गोगामेड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने आए थे।’’
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल (30), सुरेंद्र(32),कृष्णा (21) और राजेश (24) के तौर पर की गई है।
थालोड ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)