देश की खबरें | राजस्‍थान : चार बच्चों सहित पांच लागों की डूबने से मौत

बाड़मेर/ जयपुर, एक अगस्त राजस्थान के बाड़मेर और गंगानगर जिले में दो घटनाओं में चार बच्चों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में रविवार रात पानी की टंकी में डूबने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ललिता (5) और रामकृष्ण (3) पानी की टंकी में गिर गए और उनकी मां मणिदेवी (26) भी उन्हें बचाने के लिए टंकी में कूद गईं।

पुलिस ने कहा, "इस घटना में सभी की मौत हो गई।"

वहीं गंगानगर में देव (10) और सनी (9) की सोमवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी। ये बच्चे नहाने के लिए तालाब पर गए थे लेकिन फिसलकर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

पुलिस ने बताया कि घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)