देश की खबरें | राजस्थान: दो अलग-अलग सड़क हादसों में जीजा-साला सहित पांच लोगो की मौत

जयपुर, 29 अगस्त राजस्थान में सोमवार को दो अलग-अलग सडक हादसों में जीजा- साला सहित पांच लोगो की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि भरतपुर जिले के गढी बाजना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित बाइक के दीवार से टकरा जाने से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बयाना से बाडी जा रहे तीनों बाइक सवार हरबंस (26), चंद्रपाल (30) और मानसिंह (47) की बाइक अनियंत्रित होकर मूसापुरा मोड पर एक दीवार से टकरा गई, जिससे दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य हादसे में जयपुर दक्षिण के चाकसू थाना क्षेत्र के गरूडवासी मोड पर कार और बाइक की भिडंत में बाइक सवार निखिल (17) और मीठालाल (25) की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में जीजा-साला थे।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)