जोधपुर, नौ अक्टूबर राजस्थान की भाजपा इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस ''बड़े विभाजन'' की तरफ बढ़ रही थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के बहादुर शाह जफर साबित होंगे।
पूनियां ने बहादुर शाह जफर का हवाला दिया जोकि अंतिम मुगल शासक थे।
यह भी पढ़े | RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा-दुनिया में सबसे ज्यादा संतुष्ट भारत के मुसलमान.
पूनियां ने यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा, '' कांग्रेस के केवल हाथों मिले हुए हैं, दिल नहीं। पार्टी के विधायक लगातार मंत्रियों पर उनकी बात नहीं सुने जाने के आरोप लगा रहे हैं।''
उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी पार्टी विभाजित है और इसका संगठनात्मक ढांचा चरमरा चुका है।
यह भी पढ़े | Fodder Scam: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में कांग्रेस नेताओं के बीच एक बड़ी खाई थी, जिसे खत्म नहीं किया जा सकता।
पूनियां पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को श्रद्धांजलि देने जोधपुर आए थे।
उन्होंने कहा, '' पिछले कुछ समय में कांग्रेस में हुए घटनाक्रमों के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि यह इस पार्टी की राज्य में अंतिम सरकार है और गहलोत इसके बहादुर शाह जफर साबित होंगे।''
पूनियां ने राज्य में कथित तौर पर बढते अपराधों को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)