राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन, संकट में सहयोग के लिए जनता का जताया आभार
जमात

जयपुर, दो मई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को देखते हुए रविवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। इसके साथ ही गहलोत ने राजस्थान में सभी रेड जोन को ग्रीन जोन में तब्दील करने के लिए लोगों से सहयोग मांगा।

गहलोत ने कहा, ‘‘राजस्थान की जनता ने उन्हें हमेशा ही भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है यही उनकी पूंजी है। संकट की घड़ी में वह स्वयं एवं पूरी राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है।’’

उन्होंने, ‘‘ कोरोना की जंग जीतने के लिए प्रदेश की जनता ने जिस धैर्य, आत्मानुशासन, संकल्प एवं त्याग का परिचय दिया है आगे भी वे इसी भावना के साथ लॉकडाउन के तीसरे चरण की पालना करें ताकि हम सफलता के साथ इस चुनौती से निपट सकें।’’

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जिस तरह लोगों ने आगे बढ़कर राज्य सरकार का सहयोग किया है, उसके लिए प्रदेश की जनता साधुवाद की पात्र है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इस वैश्विक आपदा से निपटने में आगे भी सभी वर्गों का सहयोग ऐसे ही मिलता रहेगा।

इसके साथ ही गहलोत ने राजस्थान में सभी रेड जोन को ग्रीन जोन में तब्दील करने में लोगों का सहयोग मांगा। गहलोत ने इस बारे में ट्वीट कर कहा है कि चूंकि जोन के हिसाब में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है इसलिए ‘‘ मैं राजस्थान में सभी रेड जोन को ग्रीन जोन में बदलने के लिए आपका सहयोग मांगता हूं।’’

गहलोत के अनुसार राज्य की जनता सभी नियमों का धैर्य से पालन करती रही है और हमें लॉकडाउन की आगे की अवधि में भी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग अलग जोन के लिए विशेष दिशा निर्देश हैं और हमें उन सभी का कड़ाई से पालन करना होगा ताकि हम कोरोना को हरा सकें।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हालात पर नजर रखे हुए है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आपूर्ति बनी रहे और कहीं भी कोई भूखा नहीं सोए।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)