जयपुर, 13 सितंबर राजस्थान के जयपुर में एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी में गाय का शव मिलने के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि भवन के मालिक मुफीद बंजारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हसनपुरा इलाके में सोडाला थाने के अंतर्गत आने वाली शिव कॉलोनी के लोगों ने भवन के आसपास से बदबू आने पर बृहस्पतिवार शाम हंगामा किया, जिसके बाद सिविल लाइंस क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपाल शर्मा और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
नगर निगम की टीम ने भवन मालिक द्वारा किए गए निर्माण को अवैध बताते हुए उसके कुछ हिस्से को तोड़ भी दिया।
सोडाला के थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया, “पानी की टंकी में गाय का शव मिलने के बाद बृहस्पतिवार को स्थानीय निवासियों ने हंगामा किया। स्थानीय निवासियों ने भवन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अवैध निर्माण पाए जाने पर नगर निगम की टीम ने इमारत के कुछ हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई की।”
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात इमारत के मालिक मुफीद बंजारा के खिलाफ राजस्थान गोजातीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रवास या निर्यात का विनियमन) अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY