देश की खबरें | राजस्थान उपचुनाव : जनता के आशीर्वाद से तीनों सीटें भाजपा जीतेगी - पूनियां

जयपुर, 30 मार्च भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मंगलवार को विश्वास जताया कि राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी। इन तीनों सीटों के लिए पार्टी प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया।

राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूनियां ने कहा, ‘‘तीनों सीटों पर उपचुनाव में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए भाजपा को शानदार जीत का आशीर्वाद देगी।’’

पूनियां ने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्री घर से बाहर नहीं निकले जबकि भाजपा की वरिष्ठ नेता व विधायक किरण माहेश्वरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने जनसेवा कार्य किए। उन्होंने सत्तरूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को गर्त में धकेला, किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी कर उनको हमेशा धोखा दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लूट और झूठ का खेल बंद करवाकर भारत का दुनियाभर में स्वाभिमान बढ़ाया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। इन सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा जबकि मतगणना 2 मई को करवाई जाएगी।

भाजपा ने सुजानगढ़ में खेमाराम मेघवाल, सहाड़ा में रतनलाल जाट व राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी को उम्मीदवार बनाया है।

इस जनसभा को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी संबोधित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)